Chhath Puja 2022: छठ पूजा में ना करें ये गलतियां, व्रत हो जाता है भंग | वनइंडिया हिंदी | *Religion

2022-10-30 2

Chhath Puja 2022: आस्था के महापर्व छठ को बिहार-झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश (bihar, jharkhand, UP) में बहुत उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. छठ पूजा में सूर्यदेव और छठी मैया की उपासना का खास महत्व माना जाता है. ये पावन पूजा 4 दिन तक चलती है. संतान की लंबी उम्र, सौभाग्य और खुशहाल जीवन के लिए महिलाएं छठ पूजा (chhath puja vidhi) में 36 घंटे का निर्जला व्रत रखती हैं. छठ पूजा में मां पार्वती के छठे स्वरूप और भगवान सूर्य की बहन छठी मैया की पूजा की जाती है. ये व्रत बहुत पावन और कठोर होता है. महिलाएं 36 घंटे का निर्जला व्रत रखती हैं. छठ पूजा में आज 30 अक्टूबर को डूबते सूर्य को अर्घ्य (chhath puja surya arghya)दिया जाएगा. व्रत के दौरान छोटी सी गलती भी आपको भारी पड़ सकती है.

Chhath Puja 2022,Chhath Puja Sandhya Arghya,Chhath 2022, chhath puja surya arghya, chhath puja vidhi, chhath 3rd day 2022, chhath puja tokri, chhath puja samagari,Chhath Puja do and donts, छठ पूजा सूर्य अर्घ्य विधि, छठ पूजा 2022 संध्या अर्घ्य, छठ पूजा 2022 सूर्य अर्घ्य नियम, छठ पूजा 2022 सूर्य अर्घ्य गलतियां, छठ पूजा 2022 सूर्य अर्घ्य सावधानियां, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#ChhathPuja2022 #suryaarghya #chhathpujavidhi

Videos similaires